4 थानों की पुलिस ने 92 क्वॉर्टर देसी शराब जब्त की

4 थानों की पुलिस ने 92 क्वॉर्टर देसी शराब जब्त की


भिंड। जिले में अलग-अलग थानों की पुलिस ने कार्रवाई कर 92 क्वॉर्टर देसी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 5150 रुपये है। देहात पुलिस ने बिरधनपुरा रोड से रिंकू जाटव निवासी दर्पण कॉलोनी से 30 क्वॉर्टर देसी शराब के जब्त किए हैं। इसी तरह गोहद चौराहा पुलिस ने बूटी कुईया के पास से दीपू जाटव निवासी मुंशीसिंह का पुरा से 25 क्वॉर्टर, ऊमरी पुलिस ने सिकहाटा गांव में रामअवतार शिवहरे निवासी गोविंद नगर से 18 क्वॉर्टर और भारौली पुलिस ने बस स्टैंड के पास से अजमेर परिहार निवासी तालगांव थाना पंडोखर जिला दतिया से 19 क्वॉर्टर देसी शराब के जब्त किए हैं।