आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था होगी
दतिया। महिला एवं परियोजना दतिया ग्रामीण एवं शहरी व लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक शिक्षण विभाग, जनपद पंचायत तथा उद्यानिकी विभागों की संयुक्त बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों की मूलभूत समस्याओं के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों में शुद्घ पेयजल की व्यवस्था करने, हैंडपंप विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में हैंडपंप उत्खनन कराने, बिगड़े हैंडपंपों केा दुरुस्त कराने तथा जिन हैंडपंपों में बिलकुल पानी नहीं निकला है, उनमें पानी निकलवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में 8 मार्च से 22 मार्च 2020 तक आयोजित होने वाले पोषण पखवाड़े के दौरान लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग को सहयोग दिए जाने पर बल दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण पर जागरूकता, गर्भावस्था देखभाल, एनीमिया, पांच वर्ष तक के बच्चों की वृद्घि निगरानी, किशोरी शिक्षा, पोषण का अधिकार, सही उम्र में विवाह, स्वच्छता एवं पोषण पर जागरूकता कार्यक्रम होंगे। इस बात पर बल दिया गया कि सभी परियोजना अधिकारी एनआरसी. में बच्चों को भर्ती कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए परियोजना स्तर एवं जिला स्तरीय रोस्टर बनाने का निर्णय लिया गया। रोस्टर के अनुसार प्रत्येक सेक्टर से बच्चों को एनआरसी में भेजा जाएगा। इसके लिए पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए गए।