अगले सप्ताह से शुरू होगा स्टेज बनाने का काम, टीम पहुंची इंदौर

अगले सप्ताह से शुरू होगा स्टेज बनाने का काम, टीम पहुंची इंदौर


इंदौर । आईफा को लेकर आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इवेंट सेक्टर की टीम के कुछ सदस्य इंदौर पहुंच चुके हैं और उन्होंने कॉलेज का मुआयना भी किया है। फिलहाल प्लानिंग बनाई जा रही है कि ग्राउंड के किस हिस्से में कौन सी श्रेणी की कुर्सियां लगेंगी और कहां स्क्रीन लगाई जाए कि दूर बैठने वाले दर्शक भी शो का आनंद ले सकें। अगले हफ्ते से स्टेज बनाने का काम शुरू किया जाएगा।


उधर, प्रशासन ने भी समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। डेली कॉलेज के ग्राउंड में मुख्य समारोह होना है। कॉलेज के आसपास के हिस्से के सुंदरीकरण का जिम्मा नगर निगम को दिया गया है। आजाद नगर क्षेत्र में बिजली कंपनी ने नए उपकरण लगाने शुरू कर दिए हैं, ताकि समारोह के समय बिजली को लेकर कोई परेशानी न आए। इंदौर पहुंची विजक्राफ्ट कंपनी की टीम के सदस्यों ने आयोजन स्थल को अलग-अलग सेक्टरों में बांटा है। उसके हिसाब से ही तैयारियों को लेकर अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी।


 

एक टिकट से दो दिन देख सकेंगे समारोह


आईफा समारोह के टिकट संभवतः पांच मार्च से मिलने लगेंगे। एक टिकट पर एक ही व्यक्ति का प्रवेश रहेगा, लेकिन वे डेली कॉलेज में होने वाले 28 और 29 मार्च के आयोजन देख सकेंगे। टिकट की कीमतों का खुलासा कंपनी बुधवार को करेगी।