अगर हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा, तो हम अच्छे से पढ़ सकते हैं: अचेन्द्र

अगर हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा, तो हम अच्छे से पढ़ सकते हैं: अचेन्द्र


मालनपुर। मालनपुर कस्बे में स्थित वाणी भारती इंग्लिस मीडियम स्कूल में जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम में ग्वालियर से आए एफपीआईए संस्था के को आर्डीनेटर द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अचेन्द्रसिंह कुशवाह रहे। जबकि विशिष्ट अनुराधा, विक्रम वुलेन कंपनी के विजयान रमेश रहे। कार्यक्रम में श्री कुशवाह ने बताया कि अगर हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा तो हम अच्छे से पढ़ सकते हैं। खेल सकते हैं और अपने देश की सेवा कर सकते हैं। कार्यक्रम में अनुराधा ने बच्चों को पोषण और कुपोषण के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि हमें क्या-क्या और कौन- कौन सा आहार खाना चाहिए। जिससे हमारे शरीर को स्वस्थ रखा जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित एफपीआई ए संस्था की को-को आर्डीनेटर जसप्रीत कौर ने बच्चों को गुड-टच और बैड-टच के बारे में बताया। इस मौके पर गीता सूर्यवंशी, स्वेता गुप्ता, धमेंद्रसिंह, शुभम जैन, शिवम जैन, कुशल जैन, रेखा, सुनील जैन, सुजीत जैन, शुभम जैन, सुनील जैन के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।