शिवपुरी। कोरोना की इन विपरीत परिस्थितियों के बीच जब शहर कस्बे और गांव में लोग अपने घर में रहकर संक्रमण को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे थे। सड़कों पर इस संक्रमण के खतरे के बीच पुलिस अधिकारी और जवान मुस्तैदी से गश्त कर रहे थे। डर उन्हें भी है कोरोना के संक्रमण का, पर सुरक्षा नियमों का पालन कर ड्यूटी सबसे पहले है। यही कारण रहा कि पुलिसकर्मी मुंह पर मास्क लगाकर सड़कों पर यहां से वहां ड्यूटी दे रहे थे। बेवजह बाहर निकलने वालों को निर्धारित दूरी पर खड़े रहकर बाहर न आने की हिदायत दे रहे थे तो वहीं पुलिस की कई गाड़ियां एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में भ्रमण कर लगातार एनाउंसमेंट कर रहीं थीं कि घरों में ही रहें, जब तक बेहद आवश्यक न हो, सड़कों पर न निकलें। पुलिसकर्मियों की ही तरह ही स्वास्थ्य अमला भी तैनात नजर आया। अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर, नर्स व अन्य अमला अलर्ट मोड पर है।
अंचल भर में भी बंद रहा सफल, लोगों ने जनता कर्फ्यू का किया समर्थन