अनुशासन में रहने वाले बच्चे सदैव सफल होते हैं - विमला तिवारी









अनुशासन में रहने वाले बच्चे सदैव सफल होते हैं - विमला तिवारी


बसई । अनुशासन में रहने वाले बच्चे सदैव सफलता प्राप्त करते हैं। इसलिए छात्र जीवन में सभी को अनुशासन में रहना चाहिए। यह बात समाजसेवी विमला तिवारी ने माध्यमिक विद्यालय उर्दना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार भेंट करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक भानू प्रताप गोस्वामी ने कहाकि परिश्रम और लगन से पढ़ाई कर विद्यालय के छात्र नई ऊंचाईयों को छूकर हमारे क्षेत्र का का नाम रोशन करें । ऐसी हमारी कामना है। विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रभारी प्रधानाध्यापक माखन सिंह दानौरिया, डॉ. एसएस वर्मा, बाबूलाल कुशवाहा, धाकड, भावना गोस्वामी मौजूद रही।


कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । इस मौके पर छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व गणमान्यजन मौजूद रहे।