अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले पर पथराव, जेसीबी का फूटा कांच

अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले पर पथराव, जेसीबी का फूटा कांच


शिवपुरी। शहर में चौथे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। इस दौरान बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले पर पथराव हो गया। एक युवक ने बड़े बड़े पत्थर उठाकर अमले के कर्मचारियों और हिटैची पर फैंकना शुरू कर दिए। इससे हिटैची का कांच फूट गया। एसडीएम अतेन्द्र गुर्जर और यातायात प्रभारी रणवीर यादव बाल बाल बच गए। आक्रोश में अनर्गल वार्तालाप करते हुए युवक अंकित नागर ने हमला बोल दिया था। एसडीएम और यातायात प्रभारी ने पकड़कर पहले धुनका और बाद में कोतवाली भेज दिया। जब यहां पर अतिक्रमण हटाए जा रहे थे। बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


होटल पीएस से की शुरूआत


अभियान की शुरूआत होटल पीएस से हुई। यहां कांग्रेस नेता पवन जैन ने कल अपनी दीवार हटाने को कहा था, लेकिन आज जब वह नहीं हटाई गई तो अमला जा पहुंचा। इसे लेकर एसडीएम ने कहा कि यहां से बाउंड्री नहीं तोड़ी है, जिसे लेकर प्रशासन पर पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। इस बात को लेकर पहले नोकझोंक हुई और बाद में जैन ने अतिक्रमण हटवा दिया। इसके बाद कांग्रेस नेता अमले से कहते नजर आए कि इस नुकसान की भारपाई उन्हें ही करनी होगी।


भाजपा नेता पहले बरसे, फिर तेवर हुए ठंडे


भाजपा नेता दिलीप मुदगल को भी प्रशासन ने एक दिन पहले ही समय दिया था और कहा था कि वह अपने शोरूम का जनरेटर कहीं और रखवा दें लेकिन आज जब अमला पहुंचा तो जनरेटर वहीं मौजूद था। जिसे लेकर एसडीएम ने अमले से कार्रवाई करने बात कही तो पहले तो भाजपा नेता गुस्से में आग बबूला हो गए और अधिकारियों पर बरसने लगे। जब अधिकारियों ने अपने तेवर गर्म किए तो नेताजी नर्म हो गए और अपना जनरेटर हटवा दिया।


 

बायपास की शराब की दुकान भी तोड़ी


शहर के बायपास पर शराब की दुकान को बीते रोज हटाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अतिक्रमण में बनी दुकान को प्रशासन ने आज जमींदौंज कर दिया जिसके बाद शराब की दुकान को हटा दिया गया। अब शराब की दुकान को पीछे की ओर किया गया है।


भाजपा नेता का हटाया टीनशेड और गेट


अतिक्रमण अभियान के दौरान मुहिम मनियर इलाके में पहुंची, जहां पर भाजपा नेता भरत धाकड़ जिला महामंत्री को प्रशासन ने समय दिया था। इसके बाद भी भरत ने बाउंड्री, टीनशेड व मेन गेट जो अतिक्रमण में बनाया था, उसे नहीं हटाया था, जिसके बाद प्रशासन ने उसे हटा दिया।


हलवाई की दुकान को हटाया


पोहरी चौराहे पर अतिक्रमण में बनी एक हलवाई की दुकान को भी हटाया गया। पहले उसे समय दिया गया था, लेकिन जब टीम कार्रवाई करने पहुंची तो यहां पर पहले दुकानदारों से बहस हुई। इसके बाद प्रशासन ने किसी की नहीं सुनी और अतिक्रमण तोड़ दिए।


बस स्टैंड पर लगे बैनर पोस्टर हटाए


प्रशासन ने अतिक्रमण के दौरान सड़क पर लगे बैनर पोस्टरों को भी निशाना बनाया और यहां लगे पोस्टरों को हटाया। इसके अलावा टीम ने बस स्टैंड ठेकेदार भीकम सिंह रावत के स्टॉल को भी हटवाया यह स्टॉल बस स्टैंड में अतिक्रमण कर रखा था। जिसके बाद पहले तो ठेकेदार अधिकारियों से उलझता नजर आया, लेकिन बाद में अधिकारियों के तेवर देख ठेकेदार ने अपना स्टॉल खुद ही हटवा लिया।


नोकझोंक के बीच चली मुहिम


अतिक्रमण हटाओ मुहिम के चौथे दिन मुहिम नोकझोंक के बीच चली। इस दौरान प्रशासन की टीम का कई दुकानदारों से विवाद हुआ और नोकझोंक भी हुई, लेकिन प्रशासन ने बायपास को चौड़ा करने के लिए आड़े आ रहे अतिक्रमणों को जमींदोज कर दिया।