अवैध हथियार लेकर घूम रहे 2 लोगों को बरासों और लहार पुलिस ने पकड़ा

अवैध हथियार लेकर घूम रहे 2 लोगों को बरासों और लहार पुलिस ने पकड़ा


भिंड। जिलें में एसपी नगेन्द्रसिंह के निर्देश पर अवैध शराब और हथियार पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बरासों पुलिस ने एक 315 बोर की अधिया और लहार पुलिस ने कट्टा और कारतूस के साथ एक-एक युवक को गिरफ्तार किया है।


बरासों थाना प्रभारी विजय बहादुरसिंह बुदेंला ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि गौरा चौराहे पर एक युवक अवैध हथियार लगाकर घूम रहा है। एसआई बुंदेला ने एएसआई राजेन्द्रसिंह हाड़ा के साथ दबिश दी। पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने घेराबंदी की तो उसके पास एक 315 की अधिया और 1 कारतूस मिला। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम करू उर्फ कल्याण प्रजापति निवासी नीमगांव बताया। इसी तरह लहार टीआई दिलीप सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिली कि कस्बे में भाटनताल मंदिर के पास एक युवक संदिग्ध स्थिति में खड़ा है। पुलिस ने दबिश देकर सूरज परिहार निवासी बंजारे का पुरा थाना पिपरौली गोहद को पकड़कर चेक किया तो उसके पास एक 315 बोर का कट्टा और एक कारतूस मिला। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।