अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली जब्त
दतिया। धीरपुरा थाना पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार रेत से भरा एक ट्रैक्टर ट्राली खजूरी तिराहे से गुजर रहा था। तभी पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर चालक से रेत सबंधी दस्तावेज मांगे, तो चालक जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाया। वहीं जब दस्तावेज की मांग की तो चालक के पास वह भी नहीं थे। पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर ही जब्त करने की कार्रवाई की।