बाईक और साइकिल की भिड़ंत में तीन घायल, झांसी रेफर
पृथ्वीपुर। निवाड़ी-पृथ्वीपुर मार्ग पर पड़ने वाले जनपद कार्यालय के पास बुधवार की दोपहर 2 बजे बाइक और साइकिल की भिड़ंत हो गई। इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के बाद झांसी रेफर किया गया। बाइक क्रमांक एमपी 36 एमबी 6530 जिसके चालक अभिषेक यादव निवासी खैरा मोहनगढ़ अपने मामा के यहां जेर गांव से वापस जा रहे थे और इनके साथ बाइक पर सुमित कुशवाहा बैठे थे तथा साइकिल से मानवेन्द्र कुशवाहा जा रहे थे जो अचानक दूसरी ओर मुड़ गए, इससे बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर होने पर तीनों घायलों को डॉक्टरों ने झांसी रेफर कर दिया है।