बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों पर नहीं नगरपरिषद की नजर
इंदरगढ़। नगर परिषद द्वारा 2 महीने पूर्व 4 लाख 30 हजार की लागत से लगाए गए कैमरे शहर के लिए अब महज किसी शोपीस के अधिक नहीं बचे है। क्योंकि कैमरे पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। जिसका लाभ असमाजिकतत्वों द्वारा जमकर उठाया जा रहा है।
नगर की सुरक्षा की द्ष्टी से लगाए गए कैमरे पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। विभिन्ना चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे अपराधियों को तो क्या किसी को भी देखने लायक नहीं बचे हैं। नगर में में अपराध और अपराधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए नगर परिषद द्वारा भांडेर चौराहे पर तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इसके अलावा ग्वालियर चौराहे के पास तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। वहीं शीतला माता मंदिर के पास भी तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। कुछ माहा पूर्व सर्राफा व्यवसाई शाम को 7 बजे अपने घर जाने को था तभी अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया था। इसी तरह से भांडेर रोड पर एक शिक्षक पर हमला अज्ञात लोगों द्वारा किया गया था। अगर कैमरे सही होते तो शायद इन बदमाशों को पकड़ने में भी कुछ तो सहायता होती।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
मैंने 18 फरवरी को चार्ज लिया है मेरे आने से पूर्व कैमरा बंद हैं। कैमरा लगाने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी कर रहा हूं अतिशीघ्र नगर के कैमरे चालू कराए जाएंगे जिससे नगर की गतिविधियों पर नजर रख सके।
विजय बहादुर, सीएमओ इंदरगढ़