बस चालक से की मारपीट, कांच फोड़े

बस चालक से की मारपीट, कांच फोड़े


भिंड। मौ थाना अंतर्गत गुहींसर बस स्टैंड के पास कुछ लोगों ने बस रोककर ड्राइवर की मारपीट कर कांच फोड़ दिए। पुलिस के मुताबिक दिनेश यादव पुत्र रामलाल यादव निवासी वार्ड 2 ने बताया कि वह बस ड्राइवर हैं। मंगलवार शाम वह गुहींसर बस स्टैंड के पास से निकल रहे थे, तभी रमेश कोरी ने तीन लड़कों के साथ मिलकर बस रोककर मारपीट की और बस के कांच फोड़ दिए। इसी तरह मेहगांव के कुठोरा निवासी अनूप पुत्र दशरथ शर्मा ने बताया कि उनके साथ हनुमान रोड निवासी नंदे गुर्जर ने मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।