बस स्टैंड के ठेकेदार ने फिर रख ली गुमटी

बस स्टैंड के ठेकेदार ने फिर रख ली गुमटी


शिवपुरी। शहर के बस स्टैंड इलाके में सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया था। बस स्टैंड के नपा से अधिक्रत ठेकेदार भीकम रावत ने यहां एक गुमटी रख रखी थी, जिसे नपा ने हटा दिया था। प्रशासनिक अमले को धता बताते हुए ठेकेदार ने मंगलवार को फिर से उसी स्थान पर गुमटी जमा दी। प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात की जानकारी लगी तो एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सूबेदार रणवीर यादव, टीआई बादामसिंह यादव मौके पर पहुंचे। वास्तव में यहां गुमटी रखी नजर आई तो एसडीएम ने उसे कब्जे में लेते हुए ताला लगाकर सील बंद कर दिया। अब यह प्रशासन के अधीन रहेगी। यदि ठेकेदार ने सील तोड़ी तो उसके विरुद्घ कार्रवाई अंजाम दी जाएगी।