बीज उत्पाद को भी बना सकते हैं स्वरोजगार स्थापित करने का क्षेत्र
ग्वालियर । कृषि विज्ञान केंद्र में इन दिनों भारत सरकार की कौशल विकास योजना के तहत बीज उत्पादन विषय पर कार्यशाला चल रही है। इसमें शहर के 20 युवा भाग ले रहे हैं। उन्हें विशेषज्ञ बीज उत्पादन से लेकर उद्योग स्थापित करने तक की जानकारी दे रहे हैं। सोमवार को विशेषज्ञ के रूप में कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजपाल सिंह तोमर उपस्थित थे। उन्होंने युवाओं को बताया कि आज सबसे बड़ी समस्या रोजगार है। जिसे पाने के लिए हर दूसरा युवा परेशान नजर आ रहा है। जबकि युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित कराने के लिए सरकार खासी प्रयासरत है। युवाओं को जॉब पाने के बजाय स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपने साथियों को रोजगार देना चाहिए। बीज उत्पादन भी स्वरोजगार स्थापित करने का जरिए, बस आपको पूरी तरह से तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि यदि आपको बीज की क्वालिटी की पहचान करना आता है तो आप उसे पैकिंग कर मार्केट में ला सकते है प्रत्येक किसान अच्छे गुणवक्ता वाले बीज खरीदना पसंद करता है।
बीज की पैकिंग और गुणवक्ता हो अच्छी
डॉ. तोमर ने बताया कि बीज उत्पादन से लेकर बीज पैकिंग और फिर बिक्री करने तक की प्रक्रिया सीखने के बाद आसानी से फसल उत्पादन बढ़ाया जा सकता है साथ ही स्वरोजगार स्थापित किया जा सकता है। इस कार्यशाला का समापन 17 मार्च को होगा। इसमें सभी प्रतिभागी युवाओं को भारत सरकार की तरफ से प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।