भाई के साथ ससुराल जा महिला को ट्रक ने टक्कर मारी, मौत

भाई के साथ ससुराल जा महिला को ट्रक ने टक्कर मारी, मौत


आलमपुर। आलमपुर थाना अंतर्गत रूरई गांव के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक के पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई। सिर में चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कॉलेज तिराहे के पास ट्रक को जब्त कर लिया। जबकि ड्राइवर मौके से भाग गया। घटना बुधवार दोपहर 12.40 बजे की है।


रामवती बघेल 45 सुरेश बघेल निवासी सोंसरा थाना रावतपुरा अपने भाई वीरसिंह बघेल 25 पुत्र हल्कू बघेल निवासी रावतपुरा के साथ रिश्तेदारी में भदरौल गई थीं। बुधवार को वह भाई के साथ बाइक से अपने गांव सोंसरा लौट रही थी। रूरई गांव के पास कांक्सी की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे 19 जीएफ 7381 ने टक्कर मार दी। जिससे श्रीमती बघेल सड़क पर गिर गईं। सिर में चोट लगने से मौत हो गई। इधर हादसे की सूचना मिलते ही आलमपुर थाना एएसआई नरेन्द्रसिंह चौहान मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। एएसआई चौहान ने तत्पर्यता दिखाते हुए कॉलेज तिराहे पर ट्रक को पकड़ लिया। जबकि ड्राइवर मौके से भाग गया।