भोज में उमड़ा इंदौर नगर, सात किमी लंबी सड़क बनी 'डाइनिंग टेबल'
इंदौर। पितरेश्वर हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को शहर में एयरपोर्ट रोड पर नगर भोज का आयोजन किया गया। शाम 5 बजे से शुरू हुआ भोज देर रात चलता रहा। शाम सात बजे बाद भीड़ उमड़ी। आलू-छोले की सब्जी, पूड़ी और नुक्ति थी भोज में। परोसगारी के लिए सैकड़ों महिला-पुरुष जुटे हुए थे। ठेले, लोडिंग, ई-रिक्शा का इस्तेमाल हुआ भोजन परोसने में। उज्जैन, देवास, महू, धार सहित आसपास के शहरों से भी लोग आए थे। बड़ा गणपति से पितृ पर्वत के बड़े हनुमान तक के सात किमी लंबे रास्ते का नजारा मंगलवार शाम देखते ही बन रहा था। सड़क की एक तरफ पंगत में हजारों लोग आलू-छोले की सब्जी, पूड़ी और नुक्ती का का प्रसाद ले रहे थे। वहीं परोसगारी के लिए सैकड़ों महिला-पुरुष और युवा भी जुटे हुए थे। भोजन प्रसादी परोसने के लिए ठेले, लोडिंग, ई-रिक्शा का इस्तेमाल किया जा रहा था। आयोजकों ने दावा किया कि करीब 10 लाख लोगों ने भोजन ग्रहण किया।