बॉबी ने 'सविता' की आठ हजार वर्गफीट जमीन बेची, अनुबंध बरामद

बॉबी ने 'सविता' की आठ हजार वर्गफीट जमीन बेची, अनुबंध बरामद


इंदौर । संस्थाओं की जमीन में हेराफेरी से पल्ला झाड़ रहे भूमाफिया बॉबी छाबड़ा के खिलाफ पुलिस को अहम सबूत हाथ लगा है। आरोपित ने सविता गृह निर्माण सहकारी संस्था की आठ हजार वर्गफीट जमीन का एक अन्य जमीन कारोबारी से सौदा कर दिया था। पुलिस ने उसकी नर्सरी से सौदे का अनुबंध बरामद कर लिया है। पुलिस ने सहकारिता अफसरों को पत्र लिखकर ऑडिट, रिसीवर, संचालक व सदस्यों की जानकारी मांगी है।


रावजी बाजार थाना टीआई अनिलसिंह चौहान के मुताबिक बॉबी को बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा। वह पूछताछ में सहकारिता नियमों का हवाला देकर बचने की कोशिश करता है। पुलिस उससे धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज के संबंध में पूछताछ कर रही है। दो दिन पूर्व उसकी नर्सरी में सर्चिंग कर जो दस्तावेज जब्त किए, उसमें सविता गृह निर्माण सहकारी संस्था की आठ हजार वर्गफीट जमीन का अनुबंध भी मिला। यह अनुबंध जमीन कारोबारी आशीष जैन से पीपल्याहाना स्थित जमीन का किया था। इससे संस्था की जमीन में हेराफेरी की पुष्टि हो रही है। उधर, पुलिस ने सहकारिता अफसरों को पत्र लिखकर आकाश गृह निर्माण, सविता गृह निर्माण, कर्मचारी गृह निर्माण, शिवाशीष गृह निर्माण और जागृति गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं की जानकारी मांगी है। पुलिस इन संस्थाओं के संचालक मंडल और सदस्यों को बुलाकर पूछताछ कर रही है। कई पदाधिकारियों और सदस्यों के पते फर्जी मिले हैं।


10 साल से एसडीओपी को भटका रहा बॉबी, डीआईजी को शिकायत


मंगलवार को चाचोड़ा (गुना) एसडीओपी भानुप्रकाश समाधिया ने पुलिस जनसुवाई में बॉबी छाबड़ा, जयंत बम, रवींद्र बम की शिकायत की। समाधिया ने डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र को बताया कि उन्होंने वर्ष 1988 में जागृति गृह निर्माण सहकारी संस्था की पार्श्वकुंज कॉलोनी में दो हजार वर्गफीट का प्लॉट खरीदा था। तत्कालीन अध्यक्ष बम ने रुपए जमा कर लिए और प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की। जब संपर्क किया तो कहा बॉबी छाबड़ा से मिलना पड़ेगा। समाधिया बॉबी से मिले पर उसने कहा मुझे संस्था से हिसाब करना है। उसने भी प्लॉट देने से इन्कार कर दिया। समाधिया का आरोप है कि 10 साल के भीतर उन्होंने कलेक्टोरेट और पुलिस को शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। डीआईजी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।