चार घरों में घुसे हथियारबंद बदमाश, सोने के जेवरात नकदी ले गए
मेहगांव / सोनी गांव में हथियारबंद बदमाशों ने पंचायत सचिव, पूर्व सरपंच सहित चार लोगों के घरों को निशाना बनाया। चारों घर 150 मीटर के एरिया में बने हैं। यहां से चोर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी सहित करीब 9 लाख का माल पार कर ले गए। परिजन सुबह जागे तब उन्हें चोरी की वारदात के बारे में मालूम हुआ। मौके पर पहुंची मेहगांव पुलिस को पूर्व सरपंच के तीन मंजिला घर की छत पर 315 बोर का कारतूस मिला और घर के पीछे कुल्हाड़ी मिली है। इससे साफ हुआ कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश हथियारबंद थे। मेहगांव थाना पुलिस ने अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज किया है।
पूर्व सरपंच के 3 मंजिला घर की छत पर पहुंचे बदमाश
सोनी गांव में बदमाशों ने सबसे पहले पूर्व सरपंच नरेंद्र शर्मा पुत्र महेशदत्त शर्मा के घर को निशाना बनाया। पूर्व सरपंच का मकान 3 मंजिला है। बदमाश पड़ोस में श्री शर्मा के परिजन गिर्राज शर्मा के 2 मंजिला छत पर चढ़कर श्री शर्मा के तीन मंजिला घर की छत पर पहुंचे। यहां से जीने के रास्ते नीचे उतरकर आए। घर में पूर्व सरपंच श्री शर्मा, छोटे भाई राजकुमार शर्मा की पत्नी दर्शना देवी और भांजा गोलू अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। बदमाशों ने श्री शर्मा और उनके भाई की पत्नी के कमरे की कुंदी बाहर से लगाई। इसके बाद बदमाशों ने उस कमरे का ताला चटकाया, जिसमें जेवरात और नकदी रखे थे। श्री शर्मा के घर से चोर सोने के हार का एक सेट, बड़ा मंगलसूत्र, सोने की 8 अंगूठी, सोने की चेन सहित 12 तोला सोने के जेवरात, चांदी के जेवरात और 24 हजार रुपए नकद पार कर ले गए।
बाहर से कुंदी लगी होने से बाहर नहीं निकल पाए
बदमाशों ने रात में वारदात को अंजाम दिया तो घर में किसी को मालूम नहीं चला। मंगलवार सुबह जागने पर नरेद्र शर्मा ने कमरे के गेट खोलना चाहे तब मालूम हुआ कि बाहर से कुंदी लगी है। उन्होंने भांजे गोलू को फोन किया। सिर्फ गोलू के कमरे की कुंदी बाहर से नहीं लगी थी। गोलू ने आकर श्री शर्मा के कमरे की बाहर से लगी कुंदी खोली। दर्शना देवी के कमरे की कुंदी भी बाहर से लगी थी। श्री शर्मा घर के दूसरे कमरे में गए तो वहां सामान बिखरा मिला। उन्होंने चेक किया तो बदमाश जेवरात और नकदी समेट ले गए थे। श्री शर्मा ने मेहगांव पुलिस को सूचना दी।
पंचायत सचिव के घर कटर से काटी कुंदी
पूर्व सरपंच के घर से वारदात को अंजाम देकर बदमाश मानपुरा पंचायत के सचिव गिर्राज शर्मा के घर में घुसे। घर में श्री शर्मा और उनकी भाभी रामशिरोमणि शर्मा अपने-अपने कमरे में सो रही थी। बदमाशों ने यहां उस कमरे की कुंदी कटर से काटी, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात और नकदी रखी थी। चोर इनके घर से सोने की चेन, अंगूठी सहित करीब सवा तोला सोने के जेवरात, चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपए नकद पार कर ले गए। यहां से निकलकर चोर बनवारीलाल शर्मा के घर में घुसे। इनके यहां श्री शर्मा के अलावा ओमवती देवी और गिर्राज शर्मा थे। चोर यहां से ताले तोड़कर सोने की एक जोड़ी झुमकी, एक बेंदा, दो अंगूठी, एक चेन सहित 4 तोला सोने के जेवरात पार कर ले गए। तीन घरों में वारदात के बाद चोर गांव में मदनमोहन शर्मा के घर में घुसे। यहां से 35 हजार रुपए पार कर ले गए हैं।
चोरी के समय जागते तो होती बड़ी वारदात
सोनी गांव में एक ही रात में 4 घरों में चोरी की सूचना पर मेहगांव थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह मय बल के पहुंचे। पड़ताल के दौरान पूर्व सरपंच के तीन मंजिला घर की छत पर 315 बोर का कारतूस पड़ा मिला। घर के पीछे कुल्हाड़ी मिली। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश हथियारबंद थे। गनीमत यह रही कि चोरी के समय घर के लोग जागे नहीं, वरना बड़ी वारदात होती।
सोनी गांव में चोरी की पड़ताल कर रहे हैं। चारों घरों में एक ही तरह से चोरी की गई है। पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने सामान को छू लिया था। इससे हमें फिंगर प्रिंट नहीं मिले हैं। हमारी टीम पड़ताल कर रही है, जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे।
शिवप्रताप सिंह, एसओ, थाना मेहगांव