चंबल एक्सप्रेस-वे के लिए ग्वालियर में सिंधिया से मिले पूर्व मंत्री
भिंड।चंबल एक्सप्रेस-वे में भिंड को जोड़े जाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने मंगलवार को जनसंघर्ष मंच के साथ ग्वालियर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है। पूर्व मंत्री ने सिंधिया को दिए मांगपत्र में बताया है कि किस तरह से चंबल एक्सप्रेस-वे भिंड जिले के विकास के लिए बेहद जरूरी है। सिंधिया ने कहा है कि वे भिंड के लोगों की इस मांग को यहां के लोगों के साथ जाकर दिल्ली में केंद्रीय सड़क मंत्रालय में उठाएंगे। साथ ही प्रदेश स्तर पर भी बात करेंगे।
अब मुरैना में कमिश्नर को देंगे ज्ञापनः
यहां बता दें कि भिंड में चंबल एक्सप्रेस-वे को जुड़वाने और आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए जनसंघर्ष मंच बनाया गया है। इसी मंच के तहत पूर्व मंत्री चौधरी ने सोमवार को भिंड में रैली निकालकर कलेक्टर छोटे सिंह को मुख्यमंत्री कमलनाथ और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के नाम ज्ञापन दिया था। ज्ञापन के दूसरे दिन मंगलवार को उन्होंने ग्वालियर में सिंधिया से मुलाकात की है। अब 5 मार्च को 200 गाडिय़ों के काफिले के साथ मुरैना में कमिश्नर को ज्ञापन दिया जाएगा। मुरैना में ही एमपीआरडीसी के दफ्तर का घेराव किया जाएगा। सिंधिया से मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता डॉ तरुण शर्मा, नईम पठान, एसबी शर्मा, अशोक जैन, गोपाल भदौरिया आदि मौजूद रहे।