डीलर्स मीट में डिस्प्ले की कंपनी की पूरी प्रोडक्ट रेंज

डीलर्स मीट में डिस्प्ले की कंपनी की पूरी प्रोडक्ट रेंज


ग्वालियर । चेन्नई की कंपनी वीनस होम एप्लांयसेस की डीलर्स मीट होटल लैंडमार्क एनएक्स में हुई। इसमें कंपनी के सभी उत्पादों को डिस्प्ले किया गया। स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर अग्रवाल मार्केटिंग इंदरगंज चौक के नितिन मोदी और विनोद मोदी ने कंपनी के सभी अधिकारियों का स्वागत किया। कंपनी के सीनियर रीजनल सेल्स हेड सुरजीत रंधावा ने बताया कि कंपनी सीलिंग फैन के 10 मॉडल के साथ 1 से 200 लीटर क्षमता के वाटर स्टोरेज गीजर का निर्माण करती है। एरिया सेल्स हेड तरूण जाधव और सीनियर सेल्स ऑफिसर अरूण चंदेल ने बताया कि मीट में कंपनी के 100 से 5 हजार लीटर के हीट पंप्स, सोलर वाटर हीटर हीट कर्न्वटर, रोड हीटर, ऑइल फील्ड हीटर की संपूर्ण रेंज का प्रदर्शन भी किया गया। नॉर्थ सर्विस हेड सौरभ चाहर व मार्केटिंग हेड मनीष कुमार ने कहा कि सभी प्रोडक्ट्स की आफ्टर सेल्स सर्विस अग्रवाल मार्केटिंग द्वारा संभाग में दी जाएगी।