डीटीओ कार्यालय में प्राइवेट ऑपरेटर से विवाद, एसपी से की शिकायत
भिंड।जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में बाबुओं से प्राइवेट ऑपरेटर ने बाबुओं से विवाद किया है। इस पूरे मामले को लेकर मंगलवार को खबर आई कि प्राइवेट लोगों ने डीटीओ कार्यालय में ताले डाल दिया हैं। डीटीओ से बात की गई तो ताले डाले जाने की बात पुष्ट नहीं पाई गई। हालांकि विवाद की बात सामने आई है। इस मामले में एसपी नगेंद्र सिंह को डीटीओ अर्चना परिहार की ओर से आवेदन देने की बात सामने आई है।
आवेदक दुकान पर भेजने की धमकीः
जिला परिवहन कार्यालय में सोमवार को पंजीयन शाखा के बाबू लाखन सिंह बरेलिया से विवाद होने की बात सामने आई है। बताया गया है कि ऑनलाइन कंप्यूटर शॉप संचालक कोई सोनू सिंह ने कार्यालय में जाकर विवाद किया है। इस युवक ने यहां तक कहा है कि परिवहन विभाग से संबंधित जो भी फीस जमा होना है, उसके लिए आवेदकों को उसकी शॉप पर भेजा जाए। इसी बात को लेकर बाबुओं ने डीटीओ अर्चना परिहार से शिकायत की। शिकायत के बाद एसपी नगेंद्र सिंह को शिकायती आवेदन दिया गया है।