दिल्ली में प्रदर्शित होंगी श्रीकृष्ण पर आधारित कृतियां

दिल्ली में प्रदर्शित होंगी श्रीकृष्ण पर आधारित कृतियां


इंदौर । श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं हर किसी को अपने मोहपाश में बांध लेती है तो फिर कलाकार का मन कैसे इससे अछूता रह सकता है। श्रीकृष्ण की नटखट अदाओं को, उनकी लीलाओं को भागवत कथा, पुराण के माध्यम से जितना सुना, समझा और महसूस किया उसे कैनवास पर उतारने का प्रयास किया। सृजनात्मकता का यही प्रयास अब दिल्ली में प्रदर्शित होने जा रहा है। शहर की चित्रकार रुचि अग्रवाल द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की एकल कला प्रदर्शनी दिल्ली की ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट सोसायटी में लगने जा रही है। यह प्रदर्शनी 6 मार्च से शुरू होगी। रुचि अग्रवाल की यह 13वीं एकल कला प्रदर्शनी है। इसमें वे करीब 40 पेंटिंग्स प्रदर्शित करने जा रही हैं।


रुचि बताती हैं यहां प्रदर्शित होने जा रही तमाम कलाकृतियां भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं से प्रभावित होकर बनाई गई हैं। इनमें श्रीकृष्ण का माखन चुराना, गोपकुमारों के साथ खेलना, गाय चराना, गोवर्धन पर्वत उठाना, यशोदा मैया का श्रीकृष्ण को बांध देना, गोपियों की राह रोकना आदि विषय शामिल हैं। कैनवास पर एक्रेलिक कलर से बनाई गई इन पेंटिंग्स को पूरी तरह से न तो अमूर्तन कहा जा सकता है और ना ही पूर्णरूपेण फिगरेटिव। कहीं संकेतों के जरिए कलाकार ने पूरा दृश्यांकन खींचा है तो कहीं आकृतियों के द्वारा। 7 दिनी यह प्रदर्शनी 12 मार्च तक जारी रहेगी। चटख रंगों के साथ पारदर्शिता और महीन व मोटे रेखांकन का नपा-तुला समागम कलाकार की एक खूबी है जो इनकी कृतियों में नजर आता है।