एक मिनट में मेंबर्स ने दिखाया अपनी पर्सनालिटी का फनी साइड
ग्वालियर। रोटरी क्लब वीरांगना की मीटिंग सोमवार को हुई जिसमें सभी मेंबर्स फनी अंदाज में दिखे। कार्यक्रम में अलग-अलग थीम पर 1 मिनट का प्रेजेंटेशन दिया और फनी साइड दिखाया। इसके साथ ही तंबोला भी फनी थीम पर ही खेला गया। कई मेंबर्स ने कॉमेडी एक्ट की परफॉर्मेंस भी दी। वन मिनट गेम में डॉ. कला जाजू, गीता अग्रवाल, ममता वालिया विनर रहीं। वहीं कॉमेडी एक्टर में रेखा अग्रवाल, रेखा गुप्ता और सुनीता ने बाजी मारी। अंजना, सुमन, लक्ष्मी और रेखा श्रीवास्तव ने तंबोला जीता। इस मौके पर अध्यक्ष भारती राजौरिया, अंजलि बत्रा, विजेता सिंह, क्रिसना, कमलेश जैन, इशिका जुनेजा आदि मौजूद रहीं।