एसआई की आईडी हैक कर मांगे 30 हजार रुपये

एसआई की आईडी हैक कर मांगे 30 हजार रुपये


शिवपुरी। एसआई की आईडी हैक कर उसमें जुड़े लोगों से 30 हजार रूपए की मांग कर डाली। एसआई की आई की आईडी में जुडे़ एक युवक से रुपयों की मांग की गई तो उसने इसकी जानकारी तत्काल एसआई को दी। उन्होंने आईडी हैक होने की बात कही। एसआई रविन्द्र सिंह सिकरवार की फेसबुक आईडी से संजय चिढार के पास मैसेज आया कि हैल्लो, कहां पर हो इस टाइम, संजय ने कहा कि कोलारस में हूं। आप कहा हो, दूसरी तरफ से रिप्लाई आया कि अस्पताल में हूं अभी। एक समस्या हो गई है छोटी सी। जिसपर संजय ने कहा कि बोलिए। उसके बाद रिप्लाई आया कि 30 हजार रुपये चाहिए थे, अभी शाम 5 बजे तक लौटा दूंगा। जिसके बाद संजय ने इसकी जानकारी रविन्द्र सिकरवार को दी। इस पर सिकरवार ने कहा कि ऐसा तो कोई मैसेज उन्होंने किया ही नहीं है। जब पड़ताल की तो पता चला कि उनकी आईडी से ऐसे ही कई लोगों को मैसेज भेजे गए हैं।