घर के बाहर से बाइक चोरी
ऊमरी। ऊमरी थाना अंतर्गत खैरा गांव से चोर घर के बाहर खड़ी बाइक को चुराकर ले गए। पुलिस ने बाइक मालिक की रिपोर्ट पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक फूलनसिंह गुर्जर पुत्र मेहरबानसिंह गुर्जर निवासी खैरा ऊमरी ने बताया कि उनकी बाइक क्रमांक एमपी 30 एमक्यू 5886 गांव में सुरेशसिंह भदौरिया के घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब 10 बजे चोर बाइक चुराकर ले गए। बाइक मालिक ने पहले अपने स्तर पर तलाश की। जब बाइक का सुराग नहीं लगा तो थाने में सूचना दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।