ग्राम अरुसी में शराब के लिए रुपये न देने पर युवक को पीटा

डबरा। शहर थाना क्षेत्र के ग्राम अरुसी में एक युवक ने शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर एक युवक से मारपीट की। फरियादी भूपेन्द्र (18) पुत्र सोबरन रावत निवासी ग्राम बेलगढ़ा ने बताया कि वह गुरुवार को किसी काम से ग्राम अरुसी गया था। शाम को 4.30 बजे जब वापस गांव लौट रहा था तो गांव के बाहर खड़े टप्पी रावत ने रोक लिया और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। जब मैंने रुपये देने से मना कर दिया तो उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादी ने रात को थाने पहुंचकर आरोपित युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।