डबरा। भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम गोहिंदा में एक युवक ने दबंगई दिखाते हुए दूसरे युवक से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादी रवि सेन (30)पुत्र शिवा सेन निवासी ग्राम गोहिंदा ने बताया कि वह बुधवार को रात 9 बजे घर जा रहा था। घर के पास खड़े सुघर सिंह जाटव ने रोक लिया और गाली-गलौच करने लगा। जब मैंने उसका विरोध किया तो उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादी ने गुरुवार को थाने पहुंचकर आरोपित युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
ग्राम गोहिंदा में दबंग ने युवक से की मारपीट, मामला दर्ज