हत्या की आशंका के चलते कराया शिवपुरी में पीएम
शिवपुरी। गुना के रहने वाला एक युवक खनियांधाना में खदान पर काम करता था। सोमवार की सुबह युवक की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसकी हत्या की शंका जाहिर की जिसके बाद युवक के शव को शिवपुरी लाया गया। यहां उसका पीएम कराया गया। कोतवाली टीआई बादामसिंह यादव ने बताया कि अजीत सेंगर गुना का रहने वाला था। वह खनियांधाना में अपने मामा के यहां रहता था। खदान पर काम करता था। बीते रोज रात के समय उसने शराब का सेवन किया था। इसके बाद सुबह वह मृत अवस्था में मिला। इसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की तो उसके शव का शिवपुरी में पीएम करवाया गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।