शिवपुरी। कोरोना को लेकर कलेक्टर ने भी आदेश जारी कर दिए हैं और अब होटल और रेस्टोरेंट पर बैठकर आप खाना नहीं खा सकेंगे। इसके लिए निर्देश होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को दे दिए हैं। होटल और रेस्टोरेंट से आप खाना पैक कराकर जरूर ले जा सकेंगे। अब बसों के लिए भी निर्देश जारी कर दिए हैं कि एक सीट पर एक ही यात्री बैठेगा और यह आदेश जारी होने के बाद बस ऑपरेटरों ने बसों का संचालन न करने का निर्णय लिया है। वहीं बसों में आने जाने वाले लोगों के नाम व पते अब बस ऑपरेटरों को लिखने होंगे और इसकी पूरी जानकारी हर रोज जिला परिवहन अधिकारी को देनी होगी। अब किसी भी तरह के शादी समारोह व अन्य आयोजनों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अन्य धार्मिक आयोजनों पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी।
राजेश्वरी और कैलामाता मंदिर पर चस्पा किए पोस्टर, गेट किए बंद
शराब दुकानें भी रहीं बंद
आज शहर में शराब की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहीं। शहर के गुरुद्वारा चौराहा, झांसी रोड व लक्ष्मी निवास सहित कई अन्य जगह की शराब की दुकानें भी बंद रहीं। शराब दुकानों को इसलिए बंद कराया गया, क्योंकि यदि शराब दुकानें खुलती तो यहां लोगों की भीड़ जमा होती, इसलिए अहतियात के तौर पर शराब कारोबारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी।