जल्द परीक्षा कराने की मांग लेकर विवि पहुंचे मेडिकल के छात्र
इंदौर । बीएएमएस और बीएचएमएस के विद्यार्थी जल्द परीक्षा कराने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्र सुनवाई में पहुंचे। निर्देश दिए जाने के बावजूद छात्रों के पहुंचने से नाराज अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा के लिए जल्दबाजी न करें, तीन महीने में पूरी प्रक्रिया हो जाएगी।
बीएएमएस और बीएचएमएस के 20 से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी और सहायक रजिस्ट्रार वैदुर्या तिवारी से मिले। उन्होंने कहा कि थर्ड ईयर पूरा हो चुका है। छह महीने से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। इससे कोर्स काफी पिछड़ चुका है, जबकि फ्रेश बैच की परीक्षा जबलपुर विश्वविद्यालय अगले महीने करवा रहा है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय मेडिकल कोर्स के डी-बैच वाले छात्रों की परीक्षा कराने को राजी है, लेकिन इसमें तीन महीने लगेंगे। वैसे भी प्राचार्य और डीन को प्रदर्शन करवाने के लिए मना किया था। ऐसे में विश्वविद्यालय आपके कॉलेज की शिकायत कर सकता है।
दस दिन में देंगे रिजल्ट
बीएचएमएस के विद्यार्थियों ने सेकंड ईयर के रिजल्ट घोषित करने की मांग की। विद्यार्थियों का कहना था कि जबलपुर ने अपना रिजल्ट दे दिया है, मगर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय आने वाले कॉलेज का रिजल्ट रुका है। मामले में अधिकारियों ने कहा कि वहां से थ्योरी और प्रैक्टिकल के मार्क्स एक साथ दिए हैंं जिन्हें अलग-अलग किया जाएगा। इस प्रक्रिया में दस दिन का समय लगेगा। वैसे जबलपुर विश्वविद्यालय से विद्यार्थियों के मार्क्स मिल चुके हैं।