जनता कर्फ्यू के बीच मानवीयता की मिसाल

शिवपुरी। जनता कर्फ्यू के बीच लोग घरों में रहकर आयोजन को सफल बना रहे थे। सुबह 7 बजे से देर रात तक शहर के गली-चौराहों में पुलिसकर्मी बिना थके डटे नजर आए। कोरोना के डर के बीच ड्यूटी देने वाले इन पुलिसकर्मियों की सुध लेने के लिए शहर के समाजसेवी और गणेशा ब्लेस्ड स्कूल के संचालक राजेश राम गुप्ता अपने पुत्र आयुषमान और तेजस के साथ कार में सवार होकर निकले। चौराहों व सड़कों पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को मिनरल वाटर की बोतलें वितरित करते नजर आए। गुप्ता का कहना था कि हम लोगों के लिए ही पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य विभाग का अमला तमाम खतरों को नजर अंदाज कर ड्यूटी दे रहा है। ऐसे में मानवीयता के नाते कुछ फर्ज हम लोगों का भी बनता है।