जिले के 68 केंद्रों पर शुरू हुई हाईस्कूल की परीक्षा, पहले दिन 1322 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर
शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा मंगलवार को संस्कृत विषय के पेपर के साथ शुरू हुई। यह परीक्षा जिले के 68 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र पर पैनलों द्वारा कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। मंगलवार को हुई 10वीं की परीक्षा में 26 हजार 88 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 1322 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। वहीं 24 हजार 766 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी।
खोड़ व नरवर के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचा जिले का पैनल
जिला परीक्षा प्रभारी विमल श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को 10वीं बोर्ड की संस्कृत की परीक्षा में डीईओ अजय कटियार का पैनल खोड़ के परीक्षा केंद्रों का मुआयना करने पहुंचा, जहां डीईओ ने उमावि खोड़ व बालक मिडिल स्कूल खोड़ के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं सहायक संचालक एके रोहित के दल ने नरवर व मगरौनी में परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने कन्या उमावि नरवर, बालक उमावि नरवर, प्रावि सिकंदरपुर सहित मॉडल स्कूल करैरा व कन्या स्कूल परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।