ज्वाला देवी दंगल मेला स्थगित

पोहरी। पोहरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम खटका में लगने वाला विशाल दंगल मेला मां ज्वाला देवी का मेला धूमधाम से बरसों से चला आ रहा था, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए मेले को स्थगित कर दिया गया है। खटका मेला समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र पिपलोदा, सचिव अनिल मलावरिया, कोषाध्यक्ष बाईसराम धाकड़ ने बताया 2 से 6 अप्रैल तक भरने वाला मां ज्वाला देवी के दंगल मेले को कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। पिपलोदा ने बताया कि 2 अप्रैल को मेले का शुभारंभ होना था 3 अप्रैल को महाआरती का प्रोग्राम था 4 तारीख को भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाना था। 5 तारीख को दंगल कार्यक्रम होना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है।