कांग्रेसियों ने सिंधिया काकिया स्वागत, संविदा कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

कांग्रेसियों ने सिंधिया काकिया स्वागत, संविदा कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन


दतिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दतिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वहीं रोजगार सहायकों ने सिंधिया को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस के वचन पत्र में किए गए वादे को याद दिलाया॥ मंगलवार दोपहर सिंधिया का काफिला करैरा प्रवास पर जाते समय दतिया होते हुए गुजरा। इस दौरान झांसी चुंगी पर स्वागत के इंतजार में खड़े कांग्रेसियों ने सिंधिया के दतिया पहुंचने पर उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में कांग्रेस प्रदेश सचिव सुनील तिवारी, मुकेश पटेल, आनन्द श्रीवास्तव, रमेश उचाडिया, छत्ते सरपंच, अंकित श्रीवास्तव, रविन्द्र दांगी, मानस शर्मा आदि उपस्थित रहे। वहीं सीतापुर पर अशोक दांगी बगदा ने कांग्रेसजन के साथ सिंधिया का स्वागत किया।


वहीं नियमितीकरण की मांग को लेकर ग्राम रोजगार सहायकों और संविदा कर्मचारियों ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें रोजगार सहायकों ने सिंधिया को कांग्रेस के वचन पत्र में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के किए गए वादे को याद दिलाया। इस दौरान काफी संख्या में संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।