कार में टक्कर मारकर खंती में पलटा कंटेनर, सात गौवंश की मौत

कार में टक्कर मारकर खंती में पलटा कंटेनर, सात गौवंश की मौत


फूफ । उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा गौवंश से भरा कंटेनर कार में टक्कर मारकर खंती में पलट गया। इससे कंटेनर में भरे सात गौवंश की मौत हो गई। हादसा रात 2 बजे बरही टोल प्लाजा निकलने के बाद हुआ। हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर में ले जाए जा रहे गौवंश को इलाज के बाद गौशाला भिजवाने का इंतजाम किया है। हादसे में कार सवार डॉक्टर दंपति बाल-बाल बचे। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है।


कंटेनर की सूचना पर अलर्ट थी पुलिस


गौवंश से भरा कंटेनर कमांक यूपी 62 टी 5117 ऊमरी की ओर से फूफ छूंछरी होकर निकला। इस दौरान मुखबिर ने फूफ पुलिस को सूचना दे दी थी कि कंटेनर में गौवंश हो सकते हैं। सूचना मिलने के बाद हाइवे पर फूफ पुलिस अलर्ट हो गई थी। पुलिस को देखकर गौवंश लेकर जा रहे कंटेनर ड्राइवर ने वाहन दौड़ाना शुरू किया। बरही टोल प्लाजा पर भी ड्राइवर ने कंटेनर को बिना रोके निकला। इस दौरान कर्मचारियों ने किसी तरह हटकर अपनी जान बचाई। टोल प्लाजा निकलने के बाद कंटेनर ने सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 13 सीए 4978 में टक्कर मारी और खंती में पलट गया। कार भोपाल के राधाकृष्ण अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ प्रशांत पुत्र शिवनंद भदौरिया की है। वे उत्तरप्रदेश से लौट रहे थे। कंटेनर ड्राइवर मौके से भाग चुका था। फूफ पुलिस ने कंटेनर खुलवाया तो उसमें करीब सात गौवंश की मौत हो चुकी थी। बाकी गौवंश को टीआई ने सुरक्षति गौशालाओं में पहुंचवाया है।


हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर मौके से भाग निकला है। जीवित बचे गौवंश को पशु चिकित्सक से चेकअप के बाद गौशाला भिजवाने का इंतजाम किया जा रहा है।


संजय सोनी, टीआई, थाना फूफ