कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
शिवपुरी। शहर में बिजली कंपनी द्वारा होमगार्ड फीडर, लुधावली, जवाहर कॉलोनी, झांसी तिराहा, नीलघर चौराहा, गुना नाका इंडस्ट्रियल एरिया, इमामबाड़ा फीडर पर मिडस्पान पोल, एडिशनल ट्रांसफार्मर का कार्य किए जाने के कारण 4 मार्च को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। फीडरों के बंद रहने से गोविंद नगर, नीलघर चौराहा, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कॉलोनी, राघवेन्द्र नगर, झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी, महल कॉलोनी, खेड़ापति कॉलोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम कॉलोनी, गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड व वर्मा कॉलोनी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।