कोरोना से बचाव के लिए लखेश्वरी मंदिर पर नहीं लगेगा मेला

भितरवार। कोरोना वायरस को लेकर देशभर में जारी किए गए अलर्ट के चलते मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों को भी 31 मार्च तक के लिए बंद रखने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त आदेश का पालन करते हुए चैत्र नवरात्र में ग्राम चिटौली स्थित लखेश्वरी माता मंदिर पर लगने वाले मेला इस वर्ष आयोजित नहीं किया जाएगा। यह निर्णय शुक्रवार को एसडीएम केके सिंह गौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में मेला आयोजन समिति व मंदिर कमेटी के सदस्यों के अलावा तहसीलदार कुलदीप दुबे, बेलगढ़ा थाना प्रभारी शैल्ेन्द्र सिंह गुर्जर, राजस्व निरीक्षक सुरेश निराला सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी एवं जनहित के स्वास्थ्य को देखते हुए इस वर्ष चैत्र नवरात्र में लखेश्वरी माता मंदिर पर लगने वाले दो दिवसीय मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा, क्योंकि कोरोना वायरस की गंभीरता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सभी धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही मंदिर के पुजारी को निर्देशित किया गया कि कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा जिले में लगाई गई धारा 144 को देखते हुए किसी भी प्रकार की प्रसादी आदि की दुकान आवंटन नहीं किया जाए। साथ ही एक स्थान पर 5 से अधिक लोग एकित्रत न हो। अगर कोई व्यक्ति उक्त आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कि 25 मार्च से 2 अप्रैल तक लखेश्वरी माता मंदिर एवं प्राचीन धूमेश्वर महादेव मंदिर के पट भी श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने के निर्देश दिए।