मालनपुर पुलिस ने कट्टा सहित युवक को पकड़ा

मालनपुर पुलिस ने कट्टा सहित युवक को पकड़ा


मालनपुर। मालनपुर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को कट्टा लेकर घूमते हुए पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसआई श्वेता शर्मा ने बताया कि वह मंगलवार शाम 7.30 बजे स्टाफ के साथ कस्बे में गश्त कर रही थी। हनुमान चौराहे पर पहुंची तो पुलिस ने सूचना दी कि एक व्यक्ति एटलस चौराहे के पास हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास एक 315 बोर का कट्टा और एक कारतूस मिला। पुलिस पूछताछ में युवक में युवक ने अपना नाम रामप्रतापसिंह चौहान पुत्र बृजेन्द्रसिंह चौहान निवासी मढ़पुरा थाना इंदरगढ़ जिला कन्नाौज उप्र बताया।