महिला मित्र से बात करने से रोका तो कर दी पिटादी, दो पर केस

महिला मित्र से बात करने से रोका तो कर दी पिटादी, दो पर केस


इंदौर। लसूड़िया थाना पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। आरोपित एक पीड़ित की महिला मित्र से बात करता था। उसने इसका विरोध किया तो हमला कर दिया।


पुलिस के मुताबिक आरोपित सुनील और राकेश हैं। फरियादी शुभम रामनारायण खत्री निवासी स्कीम-78 ने शिकायत में बताया कि आरोपित सुनील उसकी दोस्त श्रद्धा से जबर्दस्ती बात करता था। इसे लेकर उसने उसे परेशान नहीं करने की समझाइश दी। इस बात पर आरोपित ने साथी राकेश के साथ मिलकर हमला कर दिया। इसी तरह आजाद नगर थाना पुलिस ने फिरदौस नगर निवासी नजमा खान की शिकायत पर पति आजम के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित ने कॉल कर अपशब्द बोले और जान से मारने की धमकी दी।