महिला स्वस्थ्य तो देश स्वस्थ्य : डॉ. वीना प्रधान

महिला स्वस्थ्य तो देश स्वस्थ्य : डॉ. वीना प्रधान


मालनपुर । मालनपुर के ग्राम घिरोंगी गांव में मंगलवार को प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ग्वालियर ब्रांच एंव ग्रासिम इंडस्ट्री विक्रम वूलेन के द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजिन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. वीना प्रधान उपस्थित रहीं।


उन्होंने कहा कि बेटियां समाज का निर्माण करती हैं और समाज से राष्ट्र का निर्माण होता है। अगर बेटी शिक्षित होगी तो वह घर और परिवार का विकास होता है। उन्होंने महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा निशा गुप्ता ने बताया कि महिला को घर से बाहर निकल कर आना चाहिए और समाज को आगे बढ़ाना चाहिए। फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शाखा प्रबंधक नीलम दीक्षित ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही महिलाओं को बीमारियों बारे में बताया है। इसके साथ 110 महिलाओं ने भाग लिया साथ ही 34 लोगों ने आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।