मुख्य सचिव ने ली कोरोना वायरस से बचाव की व्यवस्था की जानकारी

मुख्य सचिव ने ली कोरोना वायरस से बचाव की व्यवस्था की जानकारी


इंदौर। कोरोना वायरस से बचाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती ने संभाग के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की। उन्होंने जिलों में जांच व एहतियात के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली। पूरे मध्यप्रदेश में 66 व इंदौर में 15 संदिग्ध लोगों की पहचान हुई है। इन्हें अस्पताल या घर में आइसोलेट किया गया। मोहंती ने सभी जिलों में एपीडोमोलॉजिस्ट की उपस्थिति की जानकारी ली। वहीं स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ को तैयार रहने निर्देश भी दिया। उन्होंने एयरपोर्ट व पर्यटन स्थलों पर आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग नियमित करने के निर्देश दिए।


104 हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं मदद


करोना वायरस से बचाव एवं उससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी 104 हेल्पलाइन नंबर से ली जा सकती है। यह नंबर भोपाल से ऑपरेट हो रहा है। इसके अतिरिक्त हर जिले में एक रैपिड रिस्पांस टीम भी बनाई गई है जो इस पर निगरानी रखे हुए है।