पिछोर। पिछोर क्षेत्र स्थित गुरु कन्हरदास महाराज की पावन तपोभूति कालिंद्री सरोवर पर नगर परिषद पर नियमित रूप से सफाई नहीं कराए जाने के कारण गंदगी का साम्राज्य पसरा है। मंदिर परिसर में पसरी गंदगी के कारण पूजा पाठ के लिए आने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिसर में पसरी गंदगी से परेशान श्रद्धालु नियमित सफाई कराने के लिए कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है। गौरतलब है कि पिछोर पिछोर जंगीपुर मार्ग पर स्थित तीर्थस्थली कालिंद्री सरोवर में चारों ओर गंदगी पसरी हुई है। बताया जाता है कि प्रत्येक गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा पाठ के लिए मंदिर महाराज के दर्शन के लिए आते हैं। परिसर में पसरी गंदगी के कारण श्रद्धालुओं को दुर्गंध और गंदगी का सामना करना पड़ता है। मंदिर परिसर में स्वच्छता के लिए नगर परिषद द्वारा बरती जा रही लापरवाही को देखकर श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि एक ओर नगर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं नगर परिषद के कुछ लोगों की लापरवाही के कारण नगर में नियमित रूप से सफाई नहीं हो पा रही है।
नियमित सफाई न होने से पसरी गंदगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि कालिंद्री परिसर में नियमित रूप से सफाई नहीं कराई जाती है। इसके कारण परिसर में जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है। गंदगी के कारण दुर्गंध आती रहती है। इसके कारण पूजा-पाठ के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही सफाई के लिए पैवर्स टाइल्स लगाए गए हैं, लेकिन इनकी भी नियमित सफाई नहीं कराए जाने के कारण घास उग आई है। इसके कारण पैवर्स के बीच भी कचरा भरा रहता है।
नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड व गलियों में नियमित सफाई कराई जाती है। कालिंद्री सरोवर में अगर गंदगी फैली है तो वहां कर्मचारियों को भेजकर सफाई करा दी जाएगी।
मुकेश अरन, स्वच्छता निरीक्षक नगर परिषद पिछोर।