पटवारी ने दूसरे खाते में डाले पीएम सम्मान निधि के रुपए

भौंती। जिले की पिछोर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत उमरीकलां के पटवारी हल्का नंबर 34 में पटवारी ने हितग्राही लालाराम पाल की पीएम सम्मान निधि की तीन किश्तें फर्जी तरीके से किसी अन्य व्यक्ति का खाता लगाकर उसके खाते में डाल दीं, जिसको लेकर लालाराम पाल ने अधिकारियों को आवेदन देकर पटवारी के विरुद्ध कार्रवाई। उक्त योजना में अपना खाता नंबर जुड़वाने के लिए गुहार लगाई है। आवेदक लालराम पाल ने बताया की पटवारी हल्का नंबर 34 में खसरा नंबर 411 व 425 में पीएम सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 248031664 पर पटवारी ने फर्जी तरीके से किसी अन्य व्यक्ति का खाता लगाकर मेरी तीन किश्तें अन्य खाते में डाल दीं जब मुझे इस बात का पता चला तो मैंने पटवारी से खाते सुधारने को कहा लेकिन पटवारी हमेशा मुझे गुमराह करता रहा अब वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई जिस पर कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।