पीएम आवास सूची देख कोई खुश हुआ तो कोई दुःखी

पिछोर। गरीब और कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनवाए जा रहे हैं। इस कारण पात्र हितग्राहियों से आवेदन लिए जा रहे हैं और पात्रता अनुसार आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पिछोर क्षेत्र में बनने वाले आवासों के लिए बीते दिनो आवेदन मंगाए थे। इसमें 900 लोगों ने अपने आवेदन जमा कराए थे। बीते दिनों सर्वे कराकर पात्र-अपात्र हितग्राहियों का चयन किया गया। इसकी सूची शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय पर चस्पा की गई। इसे देखने के लिए नगर के सैकड़ों लोग नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। सूची में जिन लोगों के नाम पात्र थे, उनके चेहरे तो खुशी से खिल गए, जिनके नाम के आगे अपात्र लिखा था वह मायूस होकर लौट गए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर परिषद पिछोर में 354 आवास बनाए जाने हैं। इसके लिए नगर परिषद द्वारा मांगे गए आवेदन में नगर के 900 लोगों ने अपने आवेदन जमा कराए थे। आवेदनों का बीते दिनों सर्वे कराया गया। इसमें 354 लोग ही आवास के लिए पात्र पाए गए। बाकी सभी आवेदकों को अपात्र घोषित कर दिया गया। शुक्रवार को चस्पा की गई सूची को देखने के बाद अपात्र हितग्राहियों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद द्वारा उन्हीं लोगों को पात्र घोषित किया गया है, जो लोग रसूखदार है और अधिकारियों से उनकी पहचान है।