पेयजल समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
दतिया। आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के समाधान के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में नीरव अग्रवाल सहायक यंत्री मोवाइल नम्बर 9617329794, मुकेश मिश्रा स्टोर क्लर्क 8959132295, मुकेश प्रजापति संविदा हेण्डपंप तकनीशियन 9131172339, भैरव सक्सेना टेलीफोन अटैंडर 9993929556 एवं रमेश कुमार झां पंप अटैंडर 7617317120 की डयूटी लगाई गई है। इसी प्रकार विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम में सेवढ़ा में रीतेश उबाड़े उपयंत्री 9630746387 एवं प्रकाश नारायण स्टोर क्लर्क 9009455732 तथा भांडेर में एमडी. गौड़ उपयंत्री 9479881202 एवं राजेन्द्र नामदेव समय पालक 8717887150 की डयूटी लगाई गई है।