फैक्ट फाइल
दतिया। मंगलवार को बोर्ड कक्षा 10वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा संम्पन्ना कराई गई। जिसमें जिले में 585 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं सोशल मिडिया पर पेपर वायरल होने की सूचना से भी छात्र हैरान नजर आए। वहीं परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम भी दिखाई नहीं दिए।
जानकारी के अनुसार जिले में 10 वीं का पहला पेपर संस्कृत विषय का था। जिसमें कुल 12716 छात्र छात्राएं दर्ज किए गए थे। जिसमें से महज 12131 परीक्षार्थियों ने ही पेपर दिया। बाकी 585 छात्र परीक्षा देने नहीं आए। गौरतलब है कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों पर निगरानी के लिए लगभग 700 शिक्षकों की तैनाती की गई है। इसके अलावा लगभग 9 दल केंद्रों पर निगरानी के लिए बनाए गए हैं। परीक्षा के पहले दिन सभी जगह परीक्षा सकुशल संपन्ना हुई। किसी प्रकार का नकल प्रकरण सामने नहीं आया है।
पेपर वायरल होने की सूचना से छात्र छात्राएं परेशान
परीक्षा केंद्रों पर छात्र छात्राएं परेशान दिखाई दिए। बातचीत के दौरान पता चला कि इंटरनेट व शोसल मीडिया पर आज का पेपर वायरल हो गया है। जिसको देखकर छात्र छात्राएं परेशान थे। वहीं पेपर के बाद बाहर आने पर जब छात्रों ने पेपर का मिलान किया। तो प्रश्न पत्र में आए काफी प्रश्न वायरल हुए प्रश्न पत्र से मिलान खा रहे थे। जिसने परीक्षार्थियों को हैरानी में डाल दिया।
परीक्षा केंद्रों पर नहीं दिखे सुरक्षा के इंतजाम
परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को सुरक्षा के विशेष इंतजाम दिखाई नहीं दिए। केंद्रों के बाहर काफी संख्या में ऐसे लोगों को देखा गया। जिनका परीक्षा से कोई लेना देना था ही नहीं। इन सब के चलते छात्र खासकर छात्राओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।
विशेष दलों ने भी की निगरानी
जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिन केंद्रों को संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखा था। उन केंद्रों सहित अन्य केंद्रों पर उडदस्ते निरंतर नजर बनाए रहे। वहीं परीक्षार्थियों को भी तलाशी लेकर ही केंद्रों में प्रवेश दिया गया। उनके सभी दस्तावेजों को देखकर ही परीक्षा कक्ष में बैठाया गया। वहीं शंका होने पर तलाशी भी ली गई।
कुल दर्ज छात्र छात्राएं 12716
अनुपस्थित छात्र छात्राएं 585
उपस्थति छात्र छात्राएं 12131
नकल प्रकरण निल
700 शिक्षकों की निगरानी में 12131 परीक्षार्थियों ने दिया 10वीं का पेपर
585 छात्र छात्राएं रहे अनुपस्थित