फीनिक्स सोसायटी के पदाधिकारी सहित चार पर अड़ीबाजी का केस
इंदौर। लसूड़िया थाना पुलिस ने चंपू-चिराग की कॉलोनी फीनिक्स टाउनशिप सोसायटी के पदाधिकारी पर अड़ीबाजी और मारपीट का केस दर्ज किया है। उस पर मकान बनाने की एवज में रुपये मांगने का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक आरोपित मुकेश चौकसे, अश्विन मिश्रा व दो अन्य हैं। फरियादी प्रमोद सुभाष शर्मा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह परिचित का मकान बना रहा है। आरोपितों ने कहा कि इस टाउनशिप में मकान बनाना है तो सोसायटी को 25 हजार रुपये देना पड़ेंगे। पीड़ित ने कहा कि जिसका मकान है उससे रुपये मांगना। आरोपित ने मारपीट की और कहा मकान व प्लॉट के कागजात लेकर आ जाना। उधर, मुकेश चौकसे ने भी फरियादी प्रमोद व राजेश चौहान के खिलाफ केस दर्ज कराया।