फ्री कोचिंग से पूरी हो रही बच्चों की हर जरूरत

फ्री कोचिंग से पूरी हो रही बच्चों की हर जरूरत


ग्वालियर । साईं लीला सेवा संस्था द्वारा आर्थिकरूप से कमजोर तबके के बच्चों के लिए फ्री कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत स्व. प्रशांत गुजराती की याद में की गई है। सोमवार को कोचिंग से जुड़े बच्चों को अरारो फैमिली ने बैग और ड्राइंग बॉक्स बांटे गए। साथ ही उन्हें मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संस्था सचिव नीतू गुप्ता और संयोजक मधुरिमा गुजराती, सौमित्र, नलिनी चौहान, पूनम गोयल, बिंदु दुबे, रश्मि गुप्ता, गोल्डी शर्मा और आश शर्मा आदि उपस्थित थे।