पोहरी में घटयात्रा से शुरू हुआ श्रीसिद्ध चक्र मंडल विधान

पोहरी में घटयात्रा से शुरू हुआ श्रीसिद्ध चक्र मंडल विधान


पोहरी। पोहरी में घटयात्रा के साथ श्री सिद्ध चक्र मंडल विधान का आयोजन शुरू हो गया है। योगेन्द्र जैन ने बताया कि पोहरी में आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि सुव्रत सागर के सानिध्य में आदिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर पर अष्टान्हिका महा पर्व के पावन अवसर पर अतिशय क्षेत्र पोहरी में सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन 2 मार्च से लेकर 9 मार्च तक किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत चंद्रप्रभु जिनालय से घट यात्रा से प्रारंभ हुआ जिसमें महिला कलश लेकर मैन बाजार होते हुए मैन चौराहा और वापिस प्राचीन मंदिर पहुंची जहां पर मंडल शुद्धी का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में विधानचार्य छोटू भैया एवं संगीतकार की प्रदीप एवं पार्टी ललितपुर द्वारा भक्तों को कार्यक्रम के दिन झूमने पर मजबूर कर दिया।