पॉकेट फ्रेंडली बना रहे वीडियो इनविटेशन से समय के साथ पैसे की भी बचत
ग्वालियर। शादी की तारीख तय होते ही सबसे पहले दिमाग में बात आती है आमंत्रण पत्र की। पहले लोग कार्ड के पुराने डिजाइंस में से अपनी पसंद का कोई डिजाइन चुनते थे और फिर वही कार्ड दोस्तों और रिश्तेदारों में बंट जाया करते थे। लेकिन अब ट्रेंड बदल चुका है और लोग इस ट्रेडिशनल मीडियम से निकलकर डिजिटल वेडिंग इनविटेशन की ओर रुख कर रहे हैं। प्री-वेडिंग शूट के फोटोज का इस्तेमाल करते हुए 30 से 40 सेकंड का एक शॉर्ट वीडियो इनविटेशन बनाया जाता है। इसे वॉट्सएप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सहायता से आसानी से कम्यूनिकेट भी कर दिया जाता है। यह ट्रेडिशनल इनविटेशन कार्ड के मुकाबले पॉकेट फ्रेंडली भी है। इतना ही पैसे के साथ समय की भी खासी बचत हो रही है।
पारंपरिक आमंत्रण पत्र के मुकाबले कीमत 10% भी नहीं
आमतौर पर शादियों के आमंत्रण पत्र में औसतन 40 से 50 हजार रुपए खर्च होते हैं। वहीं हाई प्रोफाइल वेडिंग्स में एक आमंत्रण पत्र की ही कीमत 1 से 2 हजार रुपए तक होती है। यदि डिजिटल इनविटेशन की बात करें तो यह बहुत अधिक पॉकेट फ्रेंडली है क्योंकि किसी प्रोफेशनल मदद से भी बनवाते हैं तो यह महज 2 से 3 हजार रुपए में तैयार हो जाता है। इनविटेशन के लिए प्री-वेडिंग शूट का खर्च भी जोड़ा जाए तो यह 15 हजार रुपए तक ही पड़ता है। दूसरी ओर इसे एक टच पर देश-विदेश में रीयल टाइम पर भेजा जा सकता है।
इन दिनों पारंपरिक आमंत्रण पत्रों में भी कैरीकेचर्स इनविटेशन, लेजर कट बॉक्स, क्रॉसवर्ड कार्ड, बॉक्स कार्ड इन्वाइट, पहेली स्टाइल, एक्रेलिक कार्ड विद वॉटर कलर आदि ट्रेंड में काफी इन हैं। इसके साथ ही कार्ड्स को रिच लुक देने के लिए वुडन बॉक्स आदि का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इनके साथ में ड्रायफ्रूट्स या आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स, मॉकटेल्स आदि गिफ्ट में दिए जाते हैं।
यदि कोई आमंत्रण पत्रों पर अतिरिक्त राशि खर्च नहीं करना चाहता है तो अपने स्मार्ट फोन की मदद से खुद भी अपना वीडियो इनविटेशन बना सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर पर कई एप उपलब्ध हैं। वहीं यदि किसी स्पेसिफिक थीम पर इनविटेशन डिजाइन करना चाहते हैं तो उसके लिए भी कई वेबसाइट्स पर सैंपल उपलब्ध हैं। जिसके लिए एक निश्चित राशि चुकानी होती है। इनविटेशन बनाने के लिए आपको कुछ फोटोग्राफ्स की जरूरत होगी। साथ में कोई वीडियो क्लिप है तो उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमें फोटो डालकर टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन भी मिलता है। वीडियो एडिटिंग एप्स पर यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।
यह भी है आमंत्रित करने का नायाब तरीका
वॉइस कॉलिंगः जिस तरह से हम एफएम चैनल आदि पर किसी आयोजन के बारे में सुनते हैं, ठीक उसी तरह का वॉइस मैसेज इस तरह के इनविटेशन में भेजा जाता है। इसमें हर फंक्शन की डिटेल्स रहती हैं और बैकग्राउंड में म्यूजिक भी शामिल होता है। समारोह के पहले कई बार रिमाइंडर मैसेज भी दिए जाते हैं।
फेसबुक पेजः कई लोग अपने शादी के इवेंट का आजकल फेसबुक पेज भी बना रहे हैं। इसके लिए बकायदा प्रोफेशनल्स की भी मदद ली जा रही है। इसमें शादी की जरूरी तारीखों की जानकारी तो रहती ही है, साथ ही साथ इसे लगातार अपडेट भी किया जाता है और मैसेंजर से इसकी सूचना दोस्तों व रिश्तेदारों की दी जाती है। कई लोग अपने पेज को शादी के बाद डिलीट करने के बजाय उसे अपडेट करते रहते हैं।
वेबसाइटः कई लोग अपनी शादी के लिए पूरी वेबसाइट भी डिजाइन कराते हैं। हालांकि ग्वालियर में इसका अभी इतना ट्रेंड नहीं है, लेकिन मेट्रो सिटीज और बड़े टियर-2 सिटीज में इसका काफी चलन है। इसमें कम से कम 20 हजार रुपए का खर्च आता है।